हरिद्वार में पोलिंग पार्टियों को लेकर यातायात प्लान लागू

हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा चुनाव में आज से 14 फरवरी के लिए पोलिंग पार्टियों के लिए यातायात प्लान जारी कर दिया गया है। भेल स्थित शिवडेल स्कूल में बने चुनाव नियंत्रण कक्ष के आसपास वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।जबकि पोलिंग पार्टी के जाने के लिए रूट प्लान भी जारी कर दिया गया।

शिवमूर्ति चौक से शिवडेल स्कूल की तरफ जाने वाला ट्रैफिक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। मस्जिद रोड तिराहे से शिवडेल स्कूल तक जीरो जोन रहेगा। मानवन संशाधन केन्द्र के पीछे से एसबीआई चौक तक जीरो जोन रहेगा। सेक्टर 2 चौक कम्यूनिटि हेल्थ सेन्टर से रामलीला मैदान तक सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। सेक्टर 2 चौक से एसबीआई चौक की तरफ नो-एण्ट्री जोन रहेगा। पोलिंग पार्टियों की बसे रामलीला मैदान तथा ईटी हॉस्टल में पार्क की जायेगीं। प्राईवेट / स्टॉफ के वाहन मानव संशाधन केन्द्र के सामने एच डीआरसी चौक से बांए बाल मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में पार्क किये जायेगें।पोलिंग पार्टियां रामलीला मैदान तथा ईटी हॉस्टल से चुनाव नियंत्रण कक्ष शिवडेल स्कूल तक पैदल जायेंगी।रामलीला मैदान तथा ईटी हॉस्टल से पोलिंग पार्टियों की बसों की निकासी मानव संशाधन केन्द्र के पीछे वाली रोड से होगी। पोलिंग पार्टियों के समस्त वाहन ऋषिकुल मैदान से शंकराचार्य चौक से प्रेमनगर आश्रम चौक से हरिलोक तिराहा से रानीपुर झाल से बोगला बाईपास होते हुए शिवालिक नगर चौक होते हुए भेल सेक्टर 2 रामलीला मैदान पहुचेगें। सभी पोलिंग पार्टियों की बसों की निकासी भगत सिंह चौक से टिबड़ी फाटक अण्डर पास से पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल तिराहा अन्दर से ऋषिकुल हाईवे होते हुए शंकराचार्य चौक से होगी।

About Author