हरिद्वार में कावड़ मेले की शुरुआत के साथ ही लाखों कांवड़ियों की भीड़ उमड़ने लगी है। कांवड़ मेला की व्यवस्थाओं में लगभग 7000 पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात किए गए हैं।इन पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मेन ऑफ द डे योजना शुरू की है। इसके तहत प्रतिदिन प्रत्येक सुपर जॉन से उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक पुलिसकर्मी को चुना जाएगा। इस प्रकार रोजाना चुने गए इन 14 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र तथा 1000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
आज जिन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया उन्होंने कांवड़ खंडित होने पर कानून व्यवस्था अक्षुण्ण रखने, जेबकतरों व उठाईगिरों को पकड़ने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने, घायल कांवड़ियों को त्वरित सहायता व अस्पताल पहुचाने, दुर्घटना कर भाग रहे वाहन को पकड़वाने तथा डूबते हुए कांवड़ियों को बचाने जैसे उत्कृष्ट कार्य किये।
मैन ऑफ द डे चयनित व पुरस्कृत होने वालों में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, कां. प्रमोद बिष्ट, हे. कां. दिनेश पंवार, कां. राजेश, हे. कां. दिनेश कार्की, कां. ओमवीर, महिला कां. कल्पना, कां. मनोज असवाल, कां. कुलदीप राणा, कां. मनोज असवाल, हे. कां. तेजेन्द्र, कां. अख्तर अली, हे. कां. आशिक अली (एसडीआरएफ), कां. शिवम (एसडीआरएफ) शामिल हैं।
More Stories
यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये