हरिद्वार डिपो पर बसों की कमी के चलते यात्रियों को खासी दिक्कत

विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारियों को तेज कर दी हैं। मतदान शुरू होने से पहले पुलिस और पोलिंग पार्टियों को लाने और ले जाने के लिए 55 रोडवेज बसें लगाई गई हैं।बसों की कमी से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को हरिद्वार डिपो पर बसों की कमी के चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हरिद्वार डिपो में वर्तमान समय में परिवहन निगम की करीब 50 बसें चलती हैं जबकि 56 बसें अंडरटेकिंग की हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर हरिद्वार डिपो के बेड़े की 55 बसों को प्रशासन ने अधिग्रहित कर ली हैं। जिनका इस्तेमाल 11 विधानसभाओं की पोलिंग बूथों पर तैनात कर्मचारियों को ले जाने और लाने में किया जाएगा। एक साथ इतनी अधिक बसों को चुनाव में लगाए जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। शनिवार को हरिद्वार डिपो में बसों की कमी होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। इतना ही नहीं बसों की कमी के चलते यात्रियों को बसों में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की करते भी देखा गया।

About Author