गैरसैंण विधानसभा में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने पेश किया बजट, जानिए आपके लिए क्या है बजट में खास

 LIVE:  भराड़ीसैंण, गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण-गैरसैंण में आज प्रदेश सरकार की ओर से बजट पेश किया जा रहा है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सदन के पटल पर बजट पेश कर रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से 57 हजार 400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है।

खास बातें:

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी संबोधन में कहा कि, हमने उत्तराखंड स्थापना के बीस साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर मैं सभी सेना के जवानों, पुलिस के जवानों, कोरोना योद्धाओं और जनता को शुभकामना देता हूं।

किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत 87 करोड़ 56 लाख का का बजट में किया गया प्रावधान

मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना मैं 20 करोड़ रुपए तथा एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना में 12 करोड़ रुपये का प्रावधान

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 67 करोड़ 94 लाख की धनराशि का प्रवाधान

मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना हेतु 25 करोड़ रुपए का प्रावधान

दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना हेतु 47 करोड़ रुपए का प्रावधान

जमरानी परियोजना के निर्माण के लिए 240 करोड़ का प्रावधान

सॉन्ग पेयजल योजना के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान

जल जीवन मिशन हेतु 667 करोड़ 76 लाख रुपए का प्रावधान

नाबोर्ड के अंतर्गत पेयजल विभाग कि पेयजल योजनाओं के लिए 180 करोड़ रुपए का प्रवाधान

लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत पूंजीगत परिसंपत्तियों का सृजन हेतु 1511 करोड 29 लाख करोड़ का प्रावधान

पीडब्ल्यूडी विभाग के तहत प्रदेश की सड़कों के रखरखाव और नवीनीकरण मार्गो के लिए 385 करोड़ 27 लाख के बजट का प्रवाधान

ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर मार्ग एवं पुलों के कार्यों के लिए 330 करोड़ रुपए का प्रावधान

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पूंजीगत परिसंपत्तियों के सृजन हेतु 954 करोड 75 लाख व भूमि करें के लिए 129 करोड रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है

मुजफ्फरनगर रेल लाइन निर्माण परियोजना हेतु 70 करोड़ की धनराशि का प्रावधान

उड्डयन विकास व विस्तार के लिए 181 करोड रुपए का प्रावधान

देहरादून हल्द्वानी ऋषिकेश हरिद्वार आदि में ट्रैक निर्माण एवं चालक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना हेतु 17 करोड 62 लाख का प्रावधान

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत 11 54 करोड़ 62 लाख रुपए का प्रावधान

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत 153 करोड़ 7 लाख का प्रावधान

हरिद्वार पिथौरागढ़ एवं रुद्रपुर में 3 मेडिकल कॉलेजों हेतु 228 करोड 99 लाख रुपए का प्रावधान

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना संचालित करने हेतु 150 करोड़ रुपए की धनराशि का प्रावधान

विश्व बैंक की सहायता से चिन्हित जिला चिकित्सालय को क्लस्टर पद्धति के अनुसार वितरित किए जाने हेतु 200 करोड़ रुपए का प्रावधान

चिकित्सा एवं परिवार कल्याण हेतु 3319 करोड 63 लाख का प्रावधान

समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु 1152 करोड़ 88 करोड़ रुपए का प्रावधान

प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक बाहुल्य विकास खंडों में शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं के तहत 40 करोड 35 लाख रुपए का प्रावधान

मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के अंतर्गत 13 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान

नंदा गौरा योजना के तहत 120 करोड़ रुपए की बजट का प्रावधान

उत्तराखंड राज्य में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन हेतु 110 करोड़ रुपए की बजट का प्रावधान

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 40 करोड़ के बजट का किया गया प्रावधान

वृक्षारोपण हेतु 50 करोड़ 29 लाख रुपए के बजट का प्रावधान

कैंपा योजना के तहत वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को पहुंचने वाली क्षति की प्रतिपूर्ति हेतु 295 करो रुपए का बजट में किया गया प्रावधान

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 681 करोड रुपए कि वह का अनुमान रखा गया है जिसके तहत 272 करोड़ 45 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 197 करोड 61 लाख के बजट का।किया गया प्रवाधान

मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना हेतु 18 करोड रुपए का बजट में प्रावधान

शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा एक से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों हेतु राज्य सरकार द्वारा निशुल्क जूता एवं बैग उपलब्ध कराने हेतु 24 करोड़ रुपये का प्रावधान

माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत भौतिक संसाधनों एवं शैक्षिक सुधार हेतु एडीबी के अंतर्गत 39 करोड़ 70 लाख रुपए का प्रावधान

जल जीवन मिशन के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक घर में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु 30 करोड़ 15 लाख रुपए का प्रावधान

सिंचाई विभाग के अंतर्गत नलकूपों नेहरों जिलों तथा बांधों की रखरखाव हेतु 118 करोड रुपए तथा नलकूपों एवं नेहरू के निर्माण हेतु 150 करोड रुपए का प्रावधान

ऊर्जा विभाग के अंतर्गत जल विद्युत परियोजना किस आऊ लखवार तथा चुनी आरा कोर्ट के निर्माण हेतु 30 का प्रावधान

समाज में महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत न्याय वाद के दौरान महिलाओं को आर्थिक सहायता हेतु 3 करोड़ 60 का प्रावधान

नागरिक उड्डयन विभाग के अंतर्गत राज्य में हवाई सुविधाओं के विस्तारीकरण दृष्टिगत चौखुटिया में हवाई पट्टी निर्माण हेतु 20 करोड़ का प्रावधान

सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग एवं विज्ञान धाम के अंतर्गत साइंस सिटी एवं विज्ञान केंद्रों की स्थापना हेतु 23 करोड़ 15 लाख रुपए का प्रावधान

पंचायती राज विभाग में प्रत्येक पंचायत में भवन की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु 20 करोड़ रुपए का प्रावधान

About Author