देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 892 मामले सामने आए हैं, जबकि 43 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं अस्पतालों की ओर से बैकलॉग मौत के आंकड़े भेजे जाने का सिलसिला जारी है। आज 15 बैकलॉग के आंकड़े भेजे गए हैं। आज कुल मौत के आंकड़ों में 58 मौतों का आंकड़ा जुड़ा है। अब तक प्रदेश में कुल 6,631 लोगों की जान जा चुकी है।
प्रदेश में आज 4,006 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 19,283 रह गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 32 हजार 959 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 01 हजार 128 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 195 रह गई है। वहीं आज 24,941 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
आज जिलेवार आंकड़े:
- अल्मोड़ा 96
- बागेश्वर 15
- चमोली 54
- चम्पावत 23
- देहरादून 203
- हरिद्वार 112
- नैनीताल 127
- पौड़ी 44
- पिथौरागढ़ 51
- रुद्रप्रयाग 33
- टिहरी 46
- उधमसिंह नगर 76
- उत्तरकाशी 12
वहीं प्रदेश में 260 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 36 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
More Stories
हाथियों के झुंड कॉलोनी में पहुंच लोगों में दहशत फैला रहे
हरिद्वार में मुख्यमंत्री ने पन्नालाल भल्ला स्टेडियम का लोकार्पण किया
गन्ने से लदे ट्रक में आग लगी दमकल कर्मियों ने काबू पाया