गुरुकुल की फुटबॉल टीम बनी विंटर फुटबॉल टूर्नामेंट की उपविजेता

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम ने विंटर फुटबॉल टूर्नामेंट की उपविजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। ऋषिकेश फुटबॉल एकेडमी की ओर से आयोजित विंटर फुटबॉल टूर्नामेंट में देहरादून नै ट्राई ब्रेकर में 3-2 के अंतर से गुरुकुल कांगड़ी की फुटबॉल टीम को हराया।उपविजेता बनकर गुरुकुल पहुंची टीम का कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री एवं कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने स्वागत किया।
टूर्नामेंट में गुरुकुल की टीम ने अपने पूल की रायवाला फुटबॉल क्लब, हिमालयन स्पोर्ट्स एकेडमी रुड़की, देहरादून फुटबॉल क्लब और ऋषिकेश स्पोर्ट्स एकेडमी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।गुरुकुल की टीम का फाइनल मुकाबला देहरादून के बीच हुआ। देहरादून की टीम विजेता बनी और गुरुकुल की टीम उपविजेता बनी। उपविजेता बनी गुरुकुल कांगड़ी की टीम को टूर्नामेंट की उपविजेता ट्रॉफी एवं 10000 नकद पुरस्कार मिला। टूर्नामेंट में गुरुकुल के खिलाड़ी वाजिद को बेस्ट प्लेयर और तनिश गिरी को बेस्ट कीपर के रूप में सम्मानित किया गया।

क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. अजय मलिक ने टीम को और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद किया। टीम के स्वागत करने वालों में डीन, शिक्षा एवं प्रशिक्षण संकाय प्रो. विनय विद्यालंकार, डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय प्रो.

सुरेंद्र कुमार, संयुक्त कुलसचिव डॉ. श्वेतांक आर्य ने भी बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, प्रणवीर सिंह, कनिक कौशल, दीपक प्रकाश, शोध छात्र यशवंत सिंह, अश्वनी कुमार, संतोष रॉय आदि उपस्थित रहे।

About Author