हरीश रावत कल हरिद्वार दौरे पर

पूर्व मुख्यमंत्री एवं उत्तराखंड में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष हरीश रावत पांच नवंबर को सुबह नौ बजे हरिद्वार में दक्षेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।

कनखल चौराहे के निकट से वह भजन गाते हुए दक्षेश्वर महादेव के दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच नवंबर को केदारनाथ दौरे के दौरान प्रदेशभर में शिवालयों में जलाभिषेक और भजन-कीर्तन करेगी। इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपना कार्यक्रम निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री मोदी से केदारपुरी में पांच बड़े कार्यों को स्वीकृत कर उनके लिए धन देने की आकांक्षा रखती है। कांग्रेस को हमेशा अपने शिवालयों में केदारालय के दर्शन होते हैं। उन्हीं में हमें अपने ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होते हैं। कांग्रेसजन वहीं पर प्रार्थना करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने दिवाली पर महंगाई को लेकर गुरुवार को दीपावली पर्व पर मौन उपवास करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी महंगाई के कारण उत्साह से दीपावली पर्व को मना नहीं पा रहा है। इसलिए वह मां लक्ष्मी का स्मरण करते हुए दो घंटे उपवास करेंगे।

About Author