चुनाव में बांटने के लिए लाई गई 70 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब को रानीपुर कोतवाली पुलिस एवं सीआईयू हरिद्वार की टीम ने बरामद किया है। वहीं शराब की निगरानी कर रहा युवक पुलिस को देखकर व अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
कोतवाल रानीपुर कुंदन सिंह राणा के मुताबिक कोतवाली रानीपुर पुलिस और सीआईयू टीम की ओर से बैरियर नंबर 6 पर संयुक्त रूप से चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मिलिट्री फार्म में पेड़ों के पास कुछ लोगों ने शराब लाकर रखी हुई है। जिसे कुछ देर बाद अन्य जगह शिफ्ट किया जाने वाला है। सूचना मिलते ही रानीपुर पुलिस एवं सीआईयू की टीम ने शिवालिक नगर के पास मिलिट्री फार्म की खाली पड़ी जमीन में बरगद के पेड़ के नीचे बने ईटों के चबूतरे पर छापा मारा। पेड़ के नीचे बने चबूतरे की आड़ मे काली रंग की प्लास्टिक की पन्नी से कुछ सामान ढका दिखाई दिया। जिसके बाद प्लास्टिक की पन्नी हटाने पर कुल 70 पेटी शराब की बरामद की। वहीं पुलिस को देखकर शराब की निगरानी कर रहा युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। चुनाव के मद्देनजर फिलहाल पुलिस संघन चेकिंग अभियान चला रही है
More Stories
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
रानीपुर पुलिस ने नकली शराब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए
हरिद्वार दिल्ली राजमार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल