रुड़की ट्रेनिंग में गए मतदान अधिकारी का शव रविवार सुबह को बढ़ेडी गांव के पास मूलदासपुर माजरा स्थित गेहूं के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उनके फोन कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू कर दी है।मतदान अधिकारी की हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि शरीर में कोई चोट के निशान नहीं हैं।
बहादराबाद थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि मूलरूप से चंद्रेश्वर नगर कचहरी रोड मैनपुरी उत्तर प्रदेश के रहने वाले अभिषेक दुबे (33) पुत्र सर्वेश चंद दुबे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ टिहरी विस्थापित कालोनी सुमन नगर में रहते थे। अभिषेक राजकीय इंटर कालेज सलेमपुर में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे। वह चुनाव ड्यूटी में मतदान अधिकारी तैनात थे। इन दिनों उनकी रुड़की में ट्रेनिंग चल रही थी। शनिवार को वह ट्रेनिंग के लिए रुड़की में गए थे। रविवार सुबह बढ़ेडी गांव के पास मूलदासपुर माजरा स्थित गेहूं के खेत में उनका शव पड़ा था। खेत मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके गले में चुनाव ड्यूटी के परिचय पत्र से शिनाख्त की।
More Stories
रानीपुर पुलिस ने नकली शराब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए
हरिद्वार दिल्ली राजमार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
हरिद्वार में खोखे स्वामी को रंगे हाथ मांस पकाते पकड़ा