हरिद्वार जिले की भगवानपुर पुलिस ने देर शाम चेकिंग में एक आल्टो कार को रोका, जिसमें अंग्रेजी शराब की 50 पेटी बरामद हुई है। पुलिस पकड़े गए आरोपित चालक से पूछताछ कर रही है।वहीं, दूसरी ओर हरिद्वार शहर कोतवाली और रानीपुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पुल 57 पेटी अंग्रेजी और देसी शराब पकड़ी है।
सोमवार की देर शाम भगवानपुर पुलिस सोलानी पुल के पास सिकरोढ़ा की ओर से आ रही एक आल्टो कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक पुलिस की भनक पाकर वहां से भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया।
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसके अंदर अलग अलग ब्रांड की 25 शराब की पेटियां मिलीं। पुलिस चालक को कार समेत थाने ले आई। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम विक्रम निवासी डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर बताया। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह शराब की खेप कहां से लेकर आया था। उसे यह खेप कहां पर ले जानी थी। यह शराब किसी प्रत्याशी की तो नहीं है। इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।
हरिद्वार शहर कोतवाली और रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पुल 57 पेटी अंग्रेजी और देसी शराब पकड़ी है। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हिल बाईपास रोड पर रोडवेज वर्कशाप के पास झाड़ियों में अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है। गिनती करने पर कुल 28 पेटियां (1344 पव्वे) देशी शराब बरामद हुई। वही रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने एक टीम के साथ मिलकर 29 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शराब जब्त कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
More Stories
ज्वालापुर क्षेत्र में महिला ने गंगनहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने गौ मांस के साथ तीन को गिरफ्तार किया
डॉक्टर के पास गए दंपति चोरों ने गहने और नगदी उड़ाई