उत्तराखंड: सहायक अध्यापक (LT) भर्ती की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, आयोग ने दी जानकारी

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सूचना पत्र जारी कर सहायक अध्यापक (L.T.) भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर जानकारी दी है। सहायक अध्यापक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इसके इंतजार में हैं कि आखिर परीक्षा कब होगी। वहीं अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सभी आवेदकों को साफ कर दिया है कि लिखित परीक्षा अप्रैल में होगी। आयोग के अनुसार, सहायक अध्यापक की यह परीक्षा 25 अप्रैल को प्रस्तावित है। आयोग द्वारा परीक्षा केंद्रों के चयन को लेकर भी अंतिम रुप दिया जा रहा है। आयोग ने जानकारी दी है कि जल्द लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी और अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाएगी।

UKSSSC LT

About Author