देहरादून: उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4339 नए मामले सामने हैं। जबकि 49 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान चली गई। तो वहीं 1179 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस समय प्रदेश में 29,949 कोरोना के सक्रिय केस हैं।
आज जिलेवार आंकड़े:
- अल्मोड़ा 131
- बागेश्वर 34
- चमोली 184
- चम्पावत 187
- देहरादून 1605
- हरिद्वार 1115
- नैनिताल 317
- पौड़ी 243
- पिथौरागढ़ 40
- रुद्रप्रयाग 35
- टिहरी 78
- उधमसिंह नगर 332
- उत्तरकाशी 38
प्रदेश में अब तक 1,42,349 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1,07,450 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 2021 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 144 पहुंच गई है।
More Stories
मुख्य विकास अधिकारी ने बहादराबाद विकासखंड स्थित ग्रोथ सेंटर में शगुन बेकरी यूनिट का उद्घाटन किया
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ अभियान चलाया
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सारा योजना की जनपद स्तरीय बैठक आयोजित