हरिद्वार में जुर्म के खिलाफ खड़ी है ये नवदुर्गा

नवरात्र यानी मातृ शक्ति की आराधना का पर्व। नारी शक्ति के आदर और सम्मान का उत्सव। यह उत्सव नारी को अपने स्वाभिमान व अपनी शक्ति का स्मरण दिलाता है, साथ ही समाज के अन्य पुरोधाओं को भी नारी शक्ति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करता है।

जिले में तैनात ऐसी ही महिला पुलिस व अन्य विभागों में तैनात महिला अधिकारी अपनी बहादुरी से हर रोज फील्ड में बुराई और समाज में पैर पसार रहे अपराध से लड़ रही हैं। अपनी योग्यता, मेहनत, धैर्य और दृढ़ इच्छा शक्ति के बूते आज नारी ने हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है। वह अपने हर सपने को साकार करने में लगी है। बात प्रशासन चलाने की हो या थाना या फिर मिलावट व नशाखोरों पर कार्रवाई करने की। सभी क्षेत्रों में नारी ने अपनी प्रतिभा के बूते सफलता की नई इबारत लिखी है। बात हरिद्वार की करें तो यहां महिलाएं सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय शहर को अपराध मुक्त रखने में जुटी रहती हैं। डकैती की घटना हो या फिर क्राइम ब्रांच के सिपाही को गोली मारने के चंद घटों बाद ही हत्यारोपी को पकड़ने का मामला हो। घटना के तुरंत खुलासे को लेकर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय अपनी टीम का कुशलता से नेतृत्व करती हैं।

मनी ट्रांसफर सेंटर के संचालक से लूट का मामला हो या फिर बोरे में बंद मिली महिला की लाश का मामला। सीओ सदर डॉक्टर विशाखा अशोक भदाणे घटना होने के बाद से लेकर घटना के खुलासे तक हर समय टीम का नेतृत्व करते हुए आरोपियों की धरपकड़ में जुट रहीं। इसके बाद वह आरोपियों का गिरेबान पकड़कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफल रहीं।

अपने छोटे से कार्यकाल में सीओ रेखा यादव कई बड़ी घटनाओं का खुलासा कर चुकी हैं। ज्वालापुर व रानीपुर क्षेत्र में चोरी हुई कारों के खुलासे के लिए दिल्ली तक गई और बड़े गैंग का खुलासा कर कई आरोपियों को जेल भिजवाया। इसके साथ ही बहादराबाद क्षेत्र में किराना व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में अपराधियों की सुरागकसी करने के बाद उन्हें जेल भिजवाया।

महिला हेल्पलाइन में तैनात प्रभारी अनिता शर्मा ने अपने ढाई माह के कार्यकाल में 152 परिवारों को टूटने से बचाया। अनिता शर्मा हेल्पलाइन में आने वाले हर मामले को ध्यान से सुनकर सुलह कराने का हर संभव प्रयास करती हैं। उनका उद्देश्य है कि किसी का घर न टूटे।

हरिद्वार में तैनात औषधि निरीक्षक अनिता भारती लगातार नशीली गोलियां, नशीले इंजेक्शन बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों पर कार्रवाई कर रही हैं। उनके छापे की सूचना मिलने पर मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच जाता है। उनकी एक खास बात यह है कि वह अपने साथ ताले लेकर चलती हैं।

सदर तहसीलदार शालिनी मौर्या जनवरी 2014 में पहली तैनाती पर पौड़ी में गई थीं। इसके बाद पांच साल तक वह रुद्रप्रयाग जिले में तैनात रहीं। सदर तहसील में तहसीलदार का कार्य संभलाने के बाद वह खनन माफिया के खिलाफ रोजाना अभियान चला रही हैं। अवैध खनन करने वाले माफिया उनकी इस कार्रवाई से डरकर बैठ गए हैं। इसके साथ ही जनता की समस्या सुनकर उसका निवारण करना उनकी प्राथमिकता हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात आरक्षी शशि अपनी मेहनत के दम पर अपनी अलग पहचान बना रही हैं। शशि के कंधों पर एसएसपी कार्यालय की हर फाइल का बोझ रहता है। अपराधियों की फाइल बनाने से लेकर पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं की फाइल बनाकर अधिकारियों के पास भेजना शशि की जिम्मेदारी है। सुबह काम में जुटने के बाद वह घर परिवार को भी भूल जाती हैं। शशि का कहना है कि परिवार के साथ ही कर्म भी जरूरी है।
– शशि, आरक्षी, एसएसपी कार्यालय

खाद्य पदार्थों में मिलावटी खोरी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। ऐसे में मिलावट खोरों पर कार्रवाई करने में हरिद्वार में तैनात पूर्ति निरीक्षक पूनम सैनी लगातार आगे रहती हैं। त्योहारों के साथ ही आम दिनों में वह अभियान चलाकर लगाकर मिलावटखोरों पर शिकंजा कसती रहती हैं।
– पूनम सैनी पूर्ति निरीक्षक, हरिद्वार

नगर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक संदीपा भंडारी ने गणित से पीएचडी किया हुआ है। गैस प्लांट चौकी इंचार्ज रहते हुए उन्होंने कई बड़ी घटनाओं का खुलासा किया। अब नगर कोतवाली में तैनाती के दौरान वह लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही हैं। इसके साथ ही अन्य मामलों में आरोपियों के खिलाफ भी वह लगातार कार्रवाई करती हैं। संदीपा का उद्देश्य है कि समाज पूरी तरह से अपराध मुक्त हो। हाल ही में संदीपा ने अमरोहा से दुष्कर्म के आरोपी को उस समय पकड़ा था। जब वह दीवार कूदकर भागने का प्रयास कर रहा था।

About Author