
राज्य में हिंसक घटनाओं के अंदेशे एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 1 अक्टूबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक के लिए रासुका लगा दी गई है।
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को 1 अक्टूबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक की अवधि के लिए धारा 3 की उपधारा 2 द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करने के लिए सशक्त किया है। बर्धन ने अपने आदेश में पिछले दिनों उत्तराखंड में हुई घटनाओं के प्रतिक्रिया स्वरूप राज्य के कई इलाकों में घटी घटनाएं होने का जिक्र किया है ।
बता दें कि प्रदेश के कुछ जिलों में पिछले दिनों हुई हिंसक घटनाओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। शासन द्वारा जारी एक आदेश में भी प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका जताई गई थी।


More Stories
जिलाधिकारी ने भीमगोड़ा कुंड क्षेत्र का निरीक्षण किया
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हरिद्वार स्थित देवसंस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतो के रिक्त पदों पर उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की