डॉ.धर्म सिंह मीणा ने हरिद्वार के डीएफओ की कमान संभाली है। शनिवार देर शाम डीएफओ नीरज शर्मा ने डॉ.धर्म सिंह मीणा को हरद्विार के डीएफओ के पद का चार्ज सौंपा। नीरज शर्मा के हरिद्वार से स्थानांतरण के बाद डॉ. धर्म सिंह मीणा को हरिद्वार का डीएफओ बनाया गया है।
जबकि नीरज शर्मा को हरिद्वार के डीएफओ से स्थानांतरित कर जिम कार्बेट पार्क में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर भेजा गया है। हरिद्वार डीएफओ का चार्ज संभालने के अगले दिन रविवार हो जाने के कारण डीएफओ धर्म सिंह मीणा अभी तक ठीक तरह से वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मुलाकात नहीं कर पाए हैं। हरिद्वार वन प्रभाग के रेंजर के पास अभी तक उनका फोन नंबर भी उपलब्ध नहीं है। यदि ऐसे में वन विभाग में कोई विपरीत परिस्थिति बनती है तो हरिद्वार वन प्रभाग के रेंजर और कर्मचारियों को नए डिपो से संपर्क करने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।
More Stories
शिवसेना ने बालासाहेब ठाकरे का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया
हरिद्वार नगर निगम चुनाव मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया