स्वच्छता रैंकिंग में हरिद्वार के हाल बेहाल

स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की रैंकिंग में नगर निगम हरिद्वार राज्य में पांचवें और देश में 285 वें स्थान पर आया है। वर्ष 2020 में नगर निगम देश में 244वें नंबर और राज्य में पांचवें नंबर पर रहा था।वहीं, नगर पालिका शिवालिक नगर राज्य में तीसरे नंबर पर आई है।

शनिवार को जारी हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों में हरिद्वार नगर निगम इस बार भी आगे बढ़ने के बजाय और पीछे खिसक गया। हालांकि राज्य में हरिद्वार की रैंकिंग पांचवें नंबर पर बरकरार है। लेकिन पहले वर्ष 2018 में राज्य में दूसरे और 2019 में चौथे स्थान पर नगर निगम पहुंच गया था। पर दो सालों के अंदर आगे बढ़त नहीं बन पाई। इसके पीछे का कारण राजनीतिक खींचतान और सफाई कंपनियों का काम छोड़कर जाना भी माना जा रहा है।

About Author