गंगनहर होगी 15 अक्टूबर की मध्यरात्रि को बंद

हरिद्वार में वार्षिक सफाई, मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते 15 अक्तूबर की मध्य रात्रि से गंगनहर को बंद कर दिया जाएगा। यूपी सिंचाई विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

गंगनहर में दीपावली को चार नवंबर की मध्य रात्रि से पानी छोड़ा जाएगा।

हरिद्वार भीमगोड़ा बैराज से गंगनहर में पानी छोड़ा जाता है। नहर के पानी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर कानपुर तक सिंचाई होती है। नहर से यूपी में नौ पावर हाउस भी संचालित होते हैं। हर साल गंगनहर को सफाई के लिए बंद किया जाता है। इस बार भी यूपी सरकार के विशेष सचिव मुश्ताक अहमद ने नहर बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। विशेष सचिव के आदेश के मुताबिक 15 अक्तूबर दशहरे की मध्य रात्रि से नहर में पानी बंद कर दिया जाएगा।

सिंचाई विभाग के एसडीओ शिव कुमार कौशिक के मुताबिक चार नवंबर दीपावली की मध्य रात्रि को नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा। एसडीओ के मुताबिक नहर में अभी आठ हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जबकि मुख्य गंगा नदी में 22 से 40 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। उन्होंने बताया कि बीस दिनों तक नहर बंद रहने से उसकी सफाई एवं मरम्मत कार्य किया जाएगा।

About Author