टायर कंपनी में आग लगी फायर ब्रिगेड ने कड़ी मुस्कत कर आग पर काबू पाया

हरिद्वार के बहादराबाद-सिडकुल फोरलेन के डेंसोई चौक के आईपी-2 में पुराने टायरों को रीसाइक्लिंग करने वाली ग्रीन एनर्जी कंपनी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।कंपनी में काम कर रहे मजदूरों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई।

सूचना मिलते ही मायापुर और सिडकुल अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, कहा जा रहा है कि हादसा टायर रीसाइक्लिंग के दौरान निकली चिंगारी के कारण हुआ। अभी नुकसान का आकलन नहीं किया गया है.

शनिवार को कंपनी के कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। एक तरफ भट्टी चल रही थी. दूसरी ओर टायर रिसाइक्लिंग का काम चल रहा था. उसी समय चिंगारी से आग लग गई। कंपनी के प्रबंधक सुशील चौहान ने बताया कि पानी से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।

About Author