उत्तराखंड में 10 जिलों के आबकारी अधिकारियों के हुए तबादले

देहरादून: नए आबकारी सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने पदभार संभालते ही विभाग में बड़े पैमाने पर बदलाव किया है। उन्होंने 10 जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों (डीईओ) को इधर से उधर कर दिया।नए तबादलों में नैनीताल में सहायक आबकारी आयुक्त का जिम्मा देख रहे राजीव सिंह चौहान को जिला आबकारी अधिकारी, देहरादून बनाया गया है। वहीं डीईओ देहरादून रमेश चंद्र बंगवाल को सहायक आबकारी आयुक्त मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।

बुधवार को सचिव आबकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला को इसी पद पर टिहरी गढ़वाल भेजा गया है। डीईओ बागेश्वर गोविंद सिंह मेहता को डीईओ पिथौरागढ़ के पद पर तैनाती दी गई है। डीईओ पिथौरागढ़ संजय कुमार को डीईओ अल्मोडा, डीईओ अल्मोड़ा मीनाक्षी टम्टा को डीईओ बागेश्वर, डीईओ टिहरी हरीश चंद्र कुमार को डीईओ ऊधमसिंह नगर, डीईओ रुदप्रयाग केपी सिंह को डीईओ पौड़ी, डीईओ पौड़ी राजेंद्र लाल को डीईओ चमोली, सहायक अबाकारी आयुक्त प्रवर्तन अशोक कुमार मिश्रा को डीईओ हरिद्वार के पद पर तैनाती दी गई है। सहायक आबकारी आयुक्त दुर्गेश्वर त्रिपाठी को डीईओ उत्तरकाशी, डीईओ चमोली दीपाली शाह को डीईओ रुद्रप्रयाग और डीईओ हरिद्वार पवन कुमार सिंह को आबकारी आयुक्त कार्यालय, मुख्यालय में तैनाती दी गई है।

About Author