मॉडल कॉलोनी क्षेत्र के उपभोक्ता 24 घंटे से पानी को तरस रहे हैं। उधर, जल संस्थान का कहना है कि अन्य जगह की पाइप लाइन को ठीक करने के लिए आपूर्ति बंद की गई है।
मॉडल कॉलोनी क्षेत्र में नई सड़कों को डालने के लिए पुरानी को सड़कों को जेसीबी से उखाड़ा जा रहा है।इस दौरान पेयजल लाइनें भी टूट रही हैं। ऐसे में कॉलोनी में पेयजल की सप्लाई सोमवार शाम सात बजे से ठप पड़ी हुई है। मंगलवार को भी पूरे दिन पेयजल आपूर्ति नहीं होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे उपभोक्ताओं को अन्य स्थानों से किसी तरह पानी की व्यवस्था करनी पड़ी।
कॉलोनी के नीरज, संजय, राजन, मधु आदि का कहना है सोमवार शाम और मंगलवार सुबह आपूर्ति नहीं होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन लोगों ने बताया कि जलसंस्थान के अधिकारियों को फोन पर शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उधर, जल संस्थान की जूनियर इंजीनियर अंशु बिष्ट ने बताया कि गोविंदपुरी में पेयजल लाइन टूटी हुई है। उसे ठीक करने के लिए पेजयल आपूर्ति बंद की गई है। जैसे ही वह ठीक होगी पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
More Stories
हाईकोर्ट ने खानपुर के पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के हरिद्वार स्थित आवासों का आवंटन रद्द किया
हरिद्वार में शारदीय कावड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक प्लान लागू
संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648 वी जयंती मनाई गई