हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मांग

देश के सभी राज्यों के नागरिक उड्डयन मंत्रियों की बैठक शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई. उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस बैठक में हिस्सा लिया और उड़ानों से जुड़ी प्रदेश की ज़रूरतों एवं मांगों पर चर्चा की.

देश के सभी राज्यों में नागरिक उड्डयन नीति को लेकर शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में ‘सिविल एविएशन मिनिस्टर कॉन्फ्रेंस’ में चर्चा हुई. इस दौरान सतपाल महाराज ने हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए जाने का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाते हुए उत्तराखंड में हवाई सेवाओं से जुड़े कई बिंदुओं पर बातचीत की.

हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने के विषय को कॉन्फ्रेंस में प्रमुखता से रखते हुए महाराज ने कहा कि हरिद्वार हिंदू आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां देश-विदेश से लोग आते हैं. अंतिम संस्कारों के अलावा मेडिटेशन, योगा एवं चारधाम यात्रा और अन्य पर्यटन स्थानों तक भी यहां से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं. लेकिन सीधी फ्लाइट न होने के कारण उत्तराखंड में लोगों को असुविधा होती है इसलिए हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की ज़रूरत है.

About Author