हरिद्वार के मीठीबेरी में मॉडल डिग्री कॉलेज शुरु सरकार ने जारी किया शासनादेश

हरिद्वार के मीठीबेरी में मॉडल डिग्री कॉलेज शुरू करने के लिए सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है। यहां 12 करोड़ की लागत से कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है।

जिसका पीएम नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया था। डिग्री कॉलेज में पढ़ाई शुरू कराने के लिए शासन ने प्राचार्य व प्राध्यापकों समेत 15 कर्मचारियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है।

विगत वर्ष पीएम मोदी ने केन्द्र की मदद से हरिद्वार के मीठीबेरी में डिग्री कॉलेज के निर्माण के लिए वर्चुअल शिलान्यास किया था। जिसके लिए रूसा के तहत 12 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया था। शिलान्यास के बाद से ही कॉलेज भवन का निर्माण शुरू हो गया था, लेकिन स्टाफ की मंजूरी नहीं मिल पाई थी। अब सरकार ने कॉलेज में प्राचार्य, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, इतिहास विषय के 8 असिस्टेंट प्रोफेसर, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, पुस्तकालय लिपिक, अनुसेवक, स्वच्छक व चौकीदार की तैनाती के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। सहायक निदेशक उच्चशिक्षा डॉ. गोविंद पाठक ने बताया कि कॉलेज में स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही पढ़ाई शुरू कराने की व्यवस्था की जाएगी।

About Author