हरिद्वार से बागपत जा रही कार से चुनाव आयोग ने पकड़ी लाखों की रकम

हरिद्वार से बागपत जा रही कार से चुनाव आयोग की उडऩ दस्ता टीम ने दो लाख की रकम पकड़ी है। टीम ने जब कार सवार व्यक्ति से रकम की बाबत पूछताछ तो वह कोई जवाब नहीं दे सके।जिसके चलते टीम कार सवार व्यक्तियों को रकम समेत कोतवाली ले आई।

रुड़की विधानसभा के उडऩ दस्ता प्रभारी अजय सैनी, अनूप शांडिल्य तथा कोतवाली के उप निरीक्षक संजीव ममगाईं की टीम रविवार को मलकपुर चुंगी पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हरिद्वार की तरफ से आ रही एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया। टीम ने कार की तलाशी ली तो एक बैग के अंदर दो लाख की रकम बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि कार सवार लोग बागपत के रहने वाले हैं। वह किसी काम से शनिवार को हरिद्वार आये थे और आज वापस जा रहे थे। पुलिस टीम इस मामले में पूछताछ कर रही है। उप निरीक्षक संजीव ममगाईं ने बताया कि रकम को कोषागार में जमा कराया जाएगा।

About Author