हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद अब 10 मार्च को मतगणना की जाएगी। किस पार्टी की हार और किस पार्टी की जीत होगी यह मतगणना के बाद ही पता चलेगा, इस बीच सभी पार्टी प्रत्याशी और उनके समर्थक गुणा-भाग करके अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
ऐसे में हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय सैनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में संजय सैनी सतपाल ब्रह्मचारी के बैनर के साथ खड़े होकर किसी से बात कर रहे हैं और कह रहे हैं बेटा 10 मार्च को सतपाल ब्रह्मचारी जीतेंगे और बस मदन कौशिक के प्रतिनिधियों की नेम प्लेट उतार जाएंगी और पैसे की इतनी बरसात होगी कि उठाने वाले लोग भी नहीं मिलेंगे। वीडियो में संजय सैनी कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक रहा तो 32 साल बाद आजादी मिलेगी, हरिद्वार में मेरी कांग्रेस आएगी और तेरी कांग्रेस आएगी।
More Stories
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की
मायापुर स्थित यूनियन भवन में कांग्रेसियों ने नारायण दत्त तिवारी को नमन किया