चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने, पार्टी के अंदर गुटबाजी, अनुशासनहीनता करने व पार्टी उम्मीदवार को चुनाव में नुकसान पहुंचाने के आरोप में भाजपा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 4 कार्यकर्ताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।मामला लक्सर विधायक संजय गुप्ता के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से जुड़ा है।
हरिद्वार की लक्सर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार संजय गुप्ता का मतदान की रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में संजय गुप्ता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के इशारे पर लक्सर विधानसभा सीट के कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं पर भाजपा के बजाय दूसरे दल के प्रत्याशी के लिए कार्य करने और पार्टी को नुकसान पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने मदन कौशिक पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते हुए हाईकमान से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की थी।
इसी मामले पर हरिद्वार जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने लक्सर के पूर्व मंडल अध्यक्ष और नगर पालिका सभासद के पति और नामित सभासद समेत चार कार्यकर्ताओं पूर्व लक्सर मंडल अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, नगर पालिका सभासद के पति कुलदीप कुमार, राजेंद्र नाथ मेहंदीरत्ता और नामित सभासद भूपेंद्र निगम को पार्टी की सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
More Stories
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की
मायापुर स्थित यूनियन भवन में कांग्रेसियों ने नारायण दत्त तिवारी को नमन किया