उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है ,सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम।कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना में मतदान, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर में मतदान खतौली, मीरापुर, सिवालखास,सरधना में वोटिंग, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ में मतदान, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत में वोटिं, गलोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद में आज मतदान, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ में वोटिंगग, ढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद में वोटिंग, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहरऔर डिबाई में मतदान, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली में मतदान, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इग्लास, छाता, मांठ में वोटिंग, गोवर्धन,मथुरा, बलदेव, एत्मादपुर, आगरा कैंट में वोटिंग, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण में वोटिंग, फतेहपुर सीकरी,खेरागढ़, फतेहाबाद,बाह सीट पर वोटिंग, 58 सीटों पर 623 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, पहले चरण में लगभग 2.27 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, अर्धसैनिक बलों की 412 कंपनियों के 50,000 तैनात।
More Stories
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया
मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में दंगा एक युवक की मौत
रिया सिंघा मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 बनी