मुबंई। देश के लिए आज की सबसे दुखद खबर ,स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन हो गया है ,उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली वह 92 वर्ष की थीं। वह पिछले माह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं ,इस दौरान उन्हें कई बार जनरल वार्ड और आईसीयू में रखा गया. हाल में उन्हें आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन आज सुबह से ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया।
लता मंगेशकर को कोरोना से संक्रमित और निमोनिया होने पर 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समधानी और उनकी टीम लगातार स्वर कोकिला के हेल्थ पर नजरें बनाए हुए हैं और उनके ट्रीटमेंट करने में लगातार जुटे हुए थे। उनके निधन के समाचार से समूचे सिने दुनिया समेत पूरे देश विदेश में शोक की लहर छा गई है।
More Stories
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया
दिल्ली विधानसभा चुनाव की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री ने प्रदेश वाशियों को बधाई दी
संसद में पेश बजट की प्रधानमंत्री मोदी ने सराहना की