हरिद्वार। देर रात देहरादून से आई आबकारी विभाग की टीम ने उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के गोकरण धाम आश्रम में छापा मारकर 25 पेटियां अंग्रेजी शराब की बरामद करते हुए मैनेजर को गिरफ्तार किया है।प्रारंभिक पूछताछ में मैनेजर ने दो भाजपा नेताओं के नाम आबकारी विभाग कि सामने लिए हैं। इधर भारतीय जनता पार्टी की शराब होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा।
बुधवार देर रात उप आबकारी आयुक्त प्रभा शंकर मिश्रा की अगुवाई में एक टीम सीधे गोकर्ण धाम आश्रम पहुंची। टीम ने आश्रम कैंपस में बने कमरे को खंगाला तो उसके अंदर से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद हुआ। आबकारी टीम ने आश्रम के मैनेजर यशपाल को हिरासत में ले लिया। इधर आश्रम से शराब पकड़े जाने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी एकत्र होकर सीधे मौके पर पहुंच गए। कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी पर शराब का स्टॉक करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। कांग्रेसियों की आबकारी विभाग की टीम से भी नोकझोंक हुई। गुस्साए कांग्रेसी शराब का स्टॉक करने में शामिल रहे भाजपाइयों को भी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। इधर आबकारी विभाग की पूछताछ में आश्रम के मैनेजर यशपाल ने दो भाजपा नेताओं के नाम लिए हैं ,जिनके कहने पर उसने आश्रम के पास में शराब की खेप जमा की थी। उप आबकारी आयुक्त प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके नाम सामने आए हैं उसकी पड़ताल की जा रही है।
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार