हरिद्वार। हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से सराय रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान से चोरी किया गया लाखों का सामान भी बरामद किया गया है।एक आरोपित हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है।
दरअसल, सराय रोड पर आवेश अली निवासी मोहल्ला चाकलान की मोबाइल की दुकान है। दो दिन पहले चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर लाखों का माल चोरी कर लिया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम राकेश पाठक निवासी कानपुर हाल निवासी पदार्था व प्रदीप कुमार निवासी गुर्जर बस्ती पदार्था पथरी हरिद्वार बताया।
चोरों से मोबाइल, चार्जर, ब्लूटूथ, स्पीकर, डाटा केबल, बिल बुक समेत करीब चार लाख रुपये का माल बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि वह चोरी का माल बेचने के लिए कलियर की ओर जा रहे थे। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हुआ राकेश हत्या के एक मामले में कानपुर से जेल भी जा चुका है।
More Stories
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा
पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को पकड़ा