जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के तत्वावधान मे नशा उन्मूलन और नशीली दवाओ के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को नशा उन्मूलन और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की अध्यक्षता जिला न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेंद्र दत्त ने की।ऋषिकुल मैदान पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और जिला न्यायाधीश नरेंद्र दत्त ने जनसमूह को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिलाधिकारी, जिला न्यायाधीश और एसपी सिटी जितेंद्र मेहरा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, इनर व्हील क्लब, बाल कल्याण समिति, जिला प्रोबेशन कार्यालय, बाल संरक्षण विभाग, मेडिकल और लॉ कॉलेजों, सरकारी व निजी विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

About Author