देहरादून। उत्तराखंड का ताज एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी के सर सज चुका है। पुष्कर सिंह धामी सूबे के 12वें सीएम बन गए हैं। देहरादून में हुई बीजेपी की विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। लगभग 11 दिनों के मंथन के बाद आखिरकार फैसला आ गया है। एक बार फिर मुख्यमंत्री के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम पर पार्टी आलाकमान ने मोहर लगाई है। यानि धामी बुधवार को फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।
उत्तराखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में बीजेपी लगातार कह रही है कि पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह भव्य और दिव्य होगा इसके लिए तमाम तैयारियां संगठन ने पूरी कर ली हैं। वहीं जिला प्रशासन ने भी तमाम तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
पुष्कर सिंह धामी के शपथ समारोह कार्यक्रम स्थल परेड मैदान में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद प्रबंध की गई है. पीएम मोदी का विशेष मंच तैयार किया जा रहा है, जिसकी पूरी सुरक्षा एसपीजी पहले ही अपने कब्जे में ले चुकी है. मंच तैयार होने के बाद प्रधानमंत्री का एरिया पूरी तरह से जीरो जोन कर दिया जाएगा.पीएम मोदी हेलीकॉप्टर के जरिए परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. ऐसे में कार्यक्रम स्थल के चारों ओर ट्रैफिक डायवर्ट कर सुरक्षा को छावनी के रूप में तब्दील किया जा रहा है. पीएम मोदी के समारोह में शिरकत करने के चलते जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा तंत्र द्वारा पैनी नजर बनाई जा रही है. मुख्यमंत्री शपथ समारोह को लेकर भाजपा संगठन पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम भव्य और दिव्य हो इसको लेकर 25 हजार मेहमानों की व्यवस्था की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा 10 प्रदेशों के भाजपा मुख्यमंत्रियों को कार्यक्रम में न्यौता दिया गया है।बुधवार दोपहर 12.30 बजे से ही मेहमानों का आगमन शुरू हो जाएगा और लगभग 2:00 बजे से शपथ समारोह प्रधानमंत्री मोदी पहुंचने के उपरांत शुरू होगा. इसमें भाजपा विधायक मंडल विशेष अतिथियों के अलावा राज्य आंदोलनकारी, कई गणमान्य कार्यक्रम में शामिल होगें।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण