ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में करोड़ों की कीमत की भूमि पर चल रहे विवाद के बीच बाउंड्रीवॉल करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। निर्माण करने वाला पक्ष जिलाधिकारी का आदेश तो दूसरा पक्ष कोर्ट का स्टे ऑर्डर दिखाने लगा।पैमाइश के बाद स्थिति साफ हो गई, फिर भी एहतियातन पुलिस ने चुनाव तक निर्माण कार्य रुकवा दिया।
ज्वालापुर में पीएसी रोड पर त्रिमूर्तिनगर से पहले करोड़ों की भूमि है। खसरा नंबर को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। रविवार की सुबह एक पक्ष के लोग वाहनों में ईंट, तैयार मसाला लेकर पहुंच गए और निर्माण कार्य शुरू कर दिया। बाउंड्रीवॉल का काफी कार्य होने के बाद एक पक्ष दूसरा पक्ष भी मौके पर पहुंच गया। भूमि पर कोर्ट से स्टे होने का दावा करते हुए निर्माण रोकने पर अड़ गया। इसको लेकर दूसरा पक्ष भी अड़ा तो मामला तूल पकड़ने लगा। इधर, सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को शांत कराया।पुलिस ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर पैमाइश कराई गई। तब स्थिति साफ हो गई। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि खसरा नंबर को लेकर जो भ्रांति थी वो पैमाइश के बाद दूर हो गई। फिर भी चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनी रही, इसलिए निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है।
More Stories
चारधाम यात्रा की पंजीकरण और ओटीपी प्रक्रिया को निरस्त करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
हरिद्वार के बहादराबाद में रसायन फैक्टरी में भीषण आग लगने से दो व्यक्तियों की मौत
रुड़की रेलवे स्टेशन पर लंबे इंतजार के बाद हिमगिरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज फिर से शुरू किया गया