हरिद्वार वीकेंड पर वाहनों का दबाव बढ़ने के साथ ही शनिवार को हाईवे पर और शहर में जाम लग गया। जाम लगने की वजह से वाहन चालकों समेत यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। इधर, सीपीयू के साथ ही पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में दिनभर जुटे रहे।पुलिस को कई जगहों पर रूट डायवर्ट करना पड़ा।
चारधाम यात्रा शुरू हो चुका है। शनिवार और रविवार को वीकेंड के चलते दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत तमाम राज्यों से लोग हरिद्वार की ओर गए। जिनमें से चारधाम के भी यात्री शामिल थे। शनिवार को हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ा तो वाहन चालकों ने शॉर्टकट रूट की तलाश शुरू कर दी। ऐसे में रुड़की शहर में भी वाहनों का दबाव बढ़ गया। सोनाली पुल, नहर पटरी आदि जगहों पर जाम लग गया। सीपीयू ने यहां मोर्चा संभालते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में जुटी रही। बातचीत के दौरान सीपीयू कर्मियों ने बताया कि हाईवे पर वाहनों का दबाव है। ऐसे में दूसरे राज्यों से आ रहे तीर्थयात्री व पर्यटक गूगल मैप की मदद से हरिद्वार की ओर जा रहे हैं। गूगल मैप नहर पटरी रूट को भी हरिद्वार के लिए दिखाता है। इसलिए यहां ट्रैफिक दबाव बना हुआ है।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा