देहरादून। उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर परिणाम घोषित होने के बाद अब उत्तराखंड में आचार संहिता खत्म हो गई है निर्वाचन आयोग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आचार संहिता हटने के बाद अब विकास के कार्य गति पकड़ सकेंगे।
दिनांक 11 मार्च 2022 के सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। भारत निर्वाचन आयोग ने दिनांक 08 जनवरी 2022 द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही उत्तराखण्ड राज्य में आदर्श आचार संहित प्रभावी हो गयी थी। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार समस्त सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसरों द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना परिणाम घोषित किये गये है। आयोग के उक्त पत्र दिनांक 11 मार्च 2022 के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य में निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात दिनांक 11 मार्च 2022 को आदर्श आचार सहिता निष्प्रभावी हो गयी है। अतः आयोग के उक्त दिशा-निर्देशों से अपने अधीनस्थ समस्त विभाग / कार्यालयों, को सूचित किया गया है
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण