जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा

जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के बाहर पसरे अतिक्रमण को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने सख्त रुख अपना लिया है। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने अस्पताल के बाहर पसरे अतिक्रमण को हटाने के लिए सीएमओ और नगर आयुक्त को पत्र लिखा है।जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल के मुख्यद्वार पर पसरे अतिक्रमण के खिलाफ कई बार कार्रवाई होने के बाद भी फिर से अतिक्रमण हो जाता है। लेकिन जिला अस्पताल के नए प्रमुख चिकित्सक अधीक्षक डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि जिला अस्पताल के गेट पर पसरे इस अतिक्रमण से अस्पताल की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर आयुक्त और सीएमओ को पत्र लिखा है।

About Author