खराब मौसम के कारण मंगलवार को हरिद्वार-बीएचईएल मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास एक पेड़ गिर गया। इस बीच वहां से गुजर रही एक स्कूटी सवार दो बहनें उसकी चपेट में आ गईं।इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी घायल है। उसे हाॅयर सेंटर रेफर किया गया है। दोनों बहनें रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के टिबडी मोहल्ले की रहने वाली हैं।
मृतका की पहचान चिन्मय डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा आंचल (19) के रूप में हुई है। जबकि उसकी बहन सोनिया घायल है। हादसा भगत सिंह चौक के पास गांधी पार्क के निकट हुआ है। जिला अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक आंचल की हॉस्पिटल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी।रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पेड़ को हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है। सूचना मिलते ही अस्पताल में पहुंची पुलिस टीम ने घायल सोनिया को हाॅयर सेंटर उपचार के लिए भेजा, जहां उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
More Stories
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष ने हरिद्वार के सभी नगर निगम ,नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक ली
राज्यमंत्री ने रोशनाबाद स्थित परिवहन कार्यालय पहुंच व्यवस्थाओं का जायज लिया
जिलाधिकारी और एसएसपी ने नारसन बॉर्डर पर बनाए गए चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया