खराब मौसम के कारण मंगलवार को हरिद्वार-बीएचईएल मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास एक पेड़ गिर गया। इस बीच वहां से गुजर रही एक स्कूटी सवार दो बहनें उसकी चपेट में आ गईं।इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी घायल है। उसे हाॅयर सेंटर रेफर किया गया है। दोनों बहनें रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के टिबडी मोहल्ले की रहने वाली हैं।
मृतका की पहचान चिन्मय डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा आंचल (19) के रूप में हुई है। जबकि उसकी बहन सोनिया घायल है। हादसा भगत सिंह चौक के पास गांधी पार्क के निकट हुआ है। जिला अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक आंचल की हॉस्पिटल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी।रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पेड़ को हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है। सूचना मिलते ही अस्पताल में पहुंची पुलिस टीम ने घायल सोनिया को हाॅयर सेंटर उपचार के लिए भेजा, जहां उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
More Stories
बैसाखी पर्व को लेकर हरिद्वार प्रशासन की तैयारी पूरी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सैनिक सम्मेलन के अवसर पर 34 पुलिस कर्मियों का सम्मानित किया
ज्वालापुर क्षेत्र में चल रही मीट की दुकानों को नगर निगम जल्द ही सराय में शिफ्ट कराएगा