नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) की ओर से जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद के मुख्य चौराहों पर 5 दिन तक चलेगा।इस कार्यक्रम में माय भारत के 25 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। अभियान का शुभारंभ जगजीतपुर पुलिस चौकी से आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया। अभियान से जुड़े स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि यह अभियान देश के 10 महानगरों में, 40 बड़े शहरों में तथा 752 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। जनपद हरिद्वार में सड़क सुरक्षा स्वयंसेवक मुख्य चौराहों, सिंहद्वारा, रानीपुर मोड़, प्रेम नगर आश्रम चौक, शंकर आश्रम चौक में ट्रैफिक पुलिस के साथ सहयोग करेंगे।
More Stories
हरिद्वार मोती बाजार में देर रात हैंडीक्राफ्ट दुकान में भयंकर आग लगी
कावड़ियों की बढ़ती संख्या को देखकर स्टेट हाईवे पर वाहनों की रोक
प्रदेश में लागू भू कानून का हरिद्वार के साधु संतों व व्यापारियों ने स्वागत किया