हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में नगर सीट से कांग्रेस के मजबूत दावेदार और मेयर अनीता शर्मा के पति अशोक शर्मा का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कथित अंबाले का रहने वाला आदमी अशोक शर्मा को फोन करके अपने पैसे मांग रहा है। फोन करने वाला व्यक्ति अपने ₹100000 वापस ना किए जाने पर प्रेस वार्ता कर अशोक शर्मा का समाज के सामने जुलूस निकालने की धमकी दे रहा है। बताया जा रहा है कि फूलों का ठेका दिलवाने के नाम पर ₹100000 रिश्वत के तौर पर लिए गए थे। ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ऑडियो वायरल पर अशोक शर्मा ने प्रेस वार्ता कर अपनी सफाई दी है। अशोक शर्मा ने कहा कि यह सब मदन कौशिक एंड पार्टी की साजिश है वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं जिसकी वजह से उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है। उनकी लोकप्रियता से बीजेपी परेशान हो गई है घबराकर बीजेपी द्वारा इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। अशोक शर्मा ने कहा कि मैं इस ऑडियो में फोन करने वाले व्यक्ति से ना तो कभी मिला हूं और ना ही इसे जानता हूं अगर यह व्यक्ति सामने आकर यह भी सिद्ध कर दें कि मेरी इससे कभी कोई मुलाकात हुई है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। उन्होंने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की भी बात भी कही है।
More Stories
सांसद खेल महोत्सव-2025 के आयोजन को लेकर हरिद्वार सांसद की अध्यक्षता में बैठक हुई
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में अर्धकुंभ शाही स्नान की तिथियां घोषित की
मुख्य सचिव ने मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए