चंबा : हिमाचल प्रदेश जिला चंबा के दुर्गम क्षेत्र तीसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ। बता दें कि चंबा में एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी जिससे बस के परखच्चे उड़ गे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस में करीब 16 लोग सवार थे। वहीं बस में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही हादसे में आठ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायलों को चंबा अस्पताल में भिजवाया गया जहां उपचार जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन तुरंत मौके के लिए रवाना हो गए। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य शुरू कर दिया।
वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित विधानसभा उपाध्यक्ष एवं चुराह के विधायक हंसराज ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा हादसे में मृतकों के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा घायलों को भी हरसंभव मदद दी जाएगी। पिछले वर्ष भी 10 मार्च को चंबा पठानकोट मार्ग पर बस हादसा हुआ था। एचआरटीसी की बस कांदू के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 34 लोग घायल हुए थे। एक साल बाद फिर दस मार्च को यह भयावह हादसा पेश आया है।
More Stories
चाइनीज माझे के खिलाफ पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया
प्रशासन ने निगम चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी की
शिवसेना ने बालासाहेब ठाकरे का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया