हरिद्वार जिले की 11 विधान सभा सीटों पर 73.80 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। जबकि हरिद्वार नगर सीट पर कुल 62.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। सबसे अधिक मतदान लक्सर में 79.01 फीसदी दर्ज किया गया और सबसे कम मतदान हरिद्वार नगर और रुड़की में 62.50 फीसदी दर्ज किया गया। रानीपुर भेल में 68.83 फीसदी, ज्वालापुर में 78.90, भगवानपुर में 78.01, झबरेड़ा में 78.12, पिरान कलियर में 77.07, खानपुर में 76.40, मंगलौर में 74.70, हरिद्वार ग्रामीण में 80.88 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
More Stories
प्रेमनगर आश्रम के समीप दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हुआ
जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों का वेतन रोका
जिले के समस्त खाद्य गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे