हरिद्वार जिले की 11 विधान सभा सीटों पर 73.80 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। जबकि हरिद्वार नगर सीट पर कुल 62.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। सबसे अधिक मतदान लक्सर में 79.01 फीसदी दर्ज किया गया और सबसे कम मतदान हरिद्वार नगर और रुड़की में 62.50 फीसदी दर्ज किया गया। रानीपुर भेल में 68.83 फीसदी, ज्वालापुर में 78.90, भगवानपुर में 78.01, झबरेड़ा में 78.12, पिरान कलियर में 77.07, खानपुर में 76.40, मंगलौर में 74.70, हरिद्वार ग्रामीण में 80.88 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
More Stories
हरिद्वार में फिर भू माफियाओं पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा
बुद्ध पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कसी
जिले की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने बैठक की