हरिद्वार जिले की 11 विधान सभा सीटों पर 73.80 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। जबकि हरिद्वार नगर सीट पर कुल 62.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। सबसे अधिक मतदान लक्सर में 79.01 फीसदी दर्ज किया गया और सबसे कम मतदान हरिद्वार नगर और रुड़की में 62.50 फीसदी दर्ज किया गया। रानीपुर भेल में 68.83 फीसदी, ज्वालापुर में 78.90, भगवानपुर में 78.01, झबरेड़ा में 78.12, पिरान कलियर में 77.07, खानपुर में 76.40, मंगलौर में 74.70, हरिद्वार ग्रामीण में 80.88 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
More Stories
तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने हरिद्वार में फरियादियों की समस्याएं सुनी
खराब मौसम के चलते स्कूटी सवार दो बहनों पर पेड गिरा
सिटी मजिस्ट्रेट ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर छापेमारी की