हरिद्वार जिले की 11 विधान सभा सीटों पर 73.80 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। जबकि हरिद्वार नगर सीट पर कुल 62.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। सबसे अधिक मतदान लक्सर में 79.01 फीसदी दर्ज किया गया और सबसे कम मतदान हरिद्वार नगर और रुड़की में 62.50 फीसदी दर्ज किया गया। रानीपुर भेल में 68.83 फीसदी, ज्वालापुर में 78.90, भगवानपुर में 78.01, झबरेड़ा में 78.12, पिरान कलियर में 77.07, खानपुर में 76.40, मंगलौर में 74.70, हरिद्वार ग्रामीण में 80.88 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
More Stories
उत्तराखंड में यूसीसी बिल 27 जनवरी को लागू होगा
हरिद्वार निकाय चुनाव में बीजेपी जीत की ओर अग्रसर
चाइनीज माझे के खिलाफ पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया