सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार अवधेश कुमार सिंह और एएसडीएम रुड़की विजयनाथ शुक्ला ने सोमवार को कलियर में बूथों का निरीक्षण किया। मतदान स्थलों पर साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि व्यवस्थाएं समय रहते पूरा करने को कहा गया।
विधानसभा चुनावों को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियों को लेकर अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार अवधेश कुमार सिंह और एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला सहित अन्य अधिकारी पिरान कलियर पहुंचे। उन्होंने बूथों में आने-जाने के रास्तों के साथ बाउंड्रीवाल, बिजली, पानी, साफ-सफाई, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि व 19 बूथों का निरीक्षण किया गया। मतदान के दौरान पीने के पानी, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए। इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला अधिकारी को भेजी जाएगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी अभी व्यवस्थाओं में जुट जाएं और जो भी कमियां निकलकर सामने आ रहीं हैं उन्हें मतदान से पहले ही ठीक कर लिया जाएगा।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन