धान, गेहूं, मक्का, गन्ना आदि फसलों की सबसे अधिक पैदावार करने के लिए हरिद्वार के किसान देशराज सैनी को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया है।
कृषि विभाग की ओर से जिले में सबसे अधिक फसल उत्पादन करने में देशराज सैनी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत चयनित किया गया था।
किसान देशराज सैनी रानी माजरा ब्लॉक बहादराबाद गांव के निवासी हैं। उन्होंने गन्ना, धान, गेहूं, मक्का आदि की फसलों का सबसे अधिक उत्पादन कर हरिद्वार जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत सबसे अत्यधिक फसल उत्पादन करने के लिए देशराज सैनी को चयनित किया था। सोमवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल सहित कृषि विभाग के कई अधिकारियों ने देहरादून में हरिद्वार के किसान देशराज सैनी को 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया था।आत्मा योजना के उपनिदेशक योगेंद्र सिंह राठी ने बताया कि देशराज सैनी आधुनिक तकनीकी के साथ ही ऑर्गेनिक तरीके से गन्ना, ध्यान, गेहूं, मक्का आदि की फसल उगा रहे हैं। इनकी फसलों का उत्पादन प्रतिशत जनपद में सबसे अच्छा दिख रहा है। जिसके लिए इन्हें प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया गया है।
More Stories
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये
राज्यपाल ने हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन किया