सिडकुल में फार्मा कंपनी पर आयकर विभाग का छापा

सिडकुल में एक नामी फार्मा उद्योग के कई प्लांटों में दूसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी रही। बुधवार की सुबह से छापा मारने के बाद से टीमों ने कंपनी के अंदर ही डेरा डाल रखा है।तमाम रिकॉर्डों को खंगाला जा रहा है। कंपनी में पहुंचे कर्मचारियों को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया और अंदर मौजूद कर्मचारियों को भी बाहर आने की इजाजत नहीं मिली। अंदर ही उनकी व्यवस्था की गई। वहीं, इस कार्रवाई को लेकर बिल्कुल भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
बुधवार की सुबह आयकर विभाग के उच्चाधिकारियों की टीमें हरिद्वार पहुंची थी। दिल्ली-देहरादून से आई टीमों ने रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय से पुलिस फोर्स की टीमें साथ लेने के बाद एक नामी फार्मा कंपनी के अलग-अलग प्लांटों पर छापा मारा था। तमाम कर्मचारियों की कंपनी से छुट्टी कर दी गई थी जबकि मुख्य कर्मचारियों को नहीं जाने दिया गया। देर रात तक आयकर विभाग की टीमें कार्रवाई में जुटी रही। तमाम रिकॉर्डों को खंगालते हुए कब्जे में लेती रही। इसके बाद पूरी रातभर कार्रवाई चलती रही। अगले दिन बृहस्पतिवार की सुबह जब काफी संख्या में कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें अंदर प्रवेश नहीं मिला।
बुधवार के बाद बृहस्पतिवार को भी दिनभर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई जारी रही। गेट के बाहर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि अंदर कार्रवाई के चलते उन्हें अंदर प्रवेश नहीं मिला है। अंदर भी पहले से ही तमाम कर्मचारी हैं, जिन्हें बाहर नहीं आने दिया गया है और अंदर ही खान-पीन की व्यवस्था की गई। उनके फोन भी जमा किए हुए हैं।

About Author