उत्तराखंड पुलिस लगातार हाईटेक हो रही है। इसी कड़ी में एक कदम और बढ़ाया है। शुक्रवार को हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने अत्याधुनिक उपकरणों से लैस सिटी पेट्रोल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इनमें 10 सिटी, हाइवे पेट्रोल कार और चार बुलेट शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार भौगोलिक स्थिति के साथ ही अपराध और कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील जिला है। किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा की जाती है। इसको देखते हुए अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त सिटी पेट्रोल-हाइवे पेट्रोल कार का गठन किया गया है। इसके तहत हरिद्वार जिले को 13 सिटी पेट्रोल, हाइवे पेट्रोल कार और 4 बुलेट आवंटित हुई हैं। इनमें से आज 10 सिटी पेट्रोल कार और चार बुलेट को रवाना किया गया।
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सिटी पेट्रोल और हाइवे पेट्रोल कारों का मुख्य उद्देश्य सड़क पर चेकिंग के बजाय हाइवे पर किसी भी दुर्घटना के वक्त तत्काल कार्रवाई करने और किसी भी आपराधिक घटना पर तुरंत रिएक्शन करना है। इन कारों में अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। साथ ही सभी कारों में फर्स्ट एड किट भी मुहैया कराई गई है, ताकि उक्त टीम घटना के वक्त तत्काल कार्रवाई कर सके।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन