देहरादून। उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर , राज्य में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शासन ने कोरोना की नई संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन के मुताबिक रात्रि कर्फ्यू में ढील देते हुए अब रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा रात्रि कर्फ्यू
अब समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 तक खुल सकेंगे।राज्य में आंगनबाडी केन्द्र एवं कक्षा-1 से कक्षा-9 तक के सभी विद्यालयों में अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी एवं भौतिक कक्षाएं बन्द रहेंगे .राजनैतिक रैली / धरना प्रदर्शन की 11 फरवरी तक अनुमति नहीं.
कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शासन ने नई कोविड गाइड लाइन जारी की। रात्रि कर्फ्यू में ढील देते हुए इसकी अवधि सुबह 5 बजे से रात 11बजे तक कर दी गयी है। इसी अवधि में बाजार खुले रहेंगे। राज्य में स्वीमिंग पूल / वाटर पार्क 11 फरवरी तक बन्द रहेंगे।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को कोविड गाइड लाइन जारी की।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया