देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में आज 748 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जबकि 327 मरीज आज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में इसके बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5384 तक पहुंच गया है।
अब तक प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,06,246 तक पहुंच गई है। इनमे से अभी तक 97,327 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक 1,749 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज जिलेवार आंकड़े:
- अल्मोड़ा में 13
- बागेश्वर 9
- चमोली में 3
- चंपावत में 6
- नैनीताल में 22
- पौड़ी में 30
- पिथौरागढ़ 8
- रुद्रप्रयाग में 0
- टिहरी में 18
- उत्तरकाशी में 2
- देहरादून 335
- हरिद्वार में 229
- उधम सिंहनगर में 73 मामले
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन