मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार, 2 दिसम्बर को प्रातः 9:30 बजे देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार पहुँचेंगे।मुख्यमंत्री श्री चौहान विश्वविद्यालय में आचार्य श्रीराम शर्मा शताब्दी वर्ष स्मृति व्याख्यानमाला में “आचार्य श्रीराम शर्मा जी का समग्र जीवन दर्शन” कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। व्याख्यानमाला में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन भी निकट भविष्य में होना है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 3 बजे से पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट में योग सहित एकात्म मानववाद विषयों पर संवाद करेंगे। इस दौरान ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी रामदेव जी, सहयोगी आचार्य बालकृष्ण जी, अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ, बड़ी संख्या में योग प्रशिक्षु एवं अनुयायी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम 5:30 बजे स्वामी अवधेशानंद गिरि जी के साथ गंगा आरती में शामिल होंगे। वे रात्रि विश्राम हरिहर आश्रम में करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान, शुक्रवार, 3 दिसंबर को हरिहर आश्रम में पौधा-रोपण करने के पश्चात दिल्ली के लिए रवाना होंगे,
More Stories
तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने हरिद्वार में फरियादियों की समस्याएं सुनी
खराब मौसम के चलते स्कूटी सवार दो बहनों पर पेड गिरा
सिटी मजिस्ट्रेट ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर छापेमारी की