बिना कनेक्शन के जल संस्थान ने भेजा 2.50लाख का बिल

राजकीय प्राथमिक विद्यालय को बगैर कनेक्शन के जल संस्थान ने करीब ढाई लाख रुपये का पानी का बिल थमा दिया है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पानी का बिल देखकर दंग रह गई।जल संस्थान ने आगामी वर्ष एक जनवरी तक का 2.36 लाख रुपये के बिल में 10 हजार रुपये विलंब शुल्क भी जोड़ा है। बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने का उल्लेख भी किया गया है। मामला रुड़की ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-19 का है।

प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सात वर्ष पहले राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर आठ था। लेकिन जनपद में कुछ विद्यालय मर्ज किए गए थे। मर्ज करने के बाद यह विद्यालय नंबर-19 हो गया था। संभव है कि मर्ज विद्यालय आठ के नाम से लगातार बिल आ रहे होंगे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फरजाना इकबाल ने कहा कि उनके विद्यालय ने कभी पानी का कनेक्शन नहीं लिया गया है। इसके बाद भी जल संस्थान भारी भरकम बिल भेज रहा है।

About Author