देहरादून । उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां अटल उत्कृष्ट विद्यालय के लिए चयनित हुए अब तक 189 स्कूलों के नाम से पहले “अटल उत्कृष्ट” जोड़े जाने को लेकर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किए है। उत्तराखंड के जिन स्कूल में इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई होनी है,उन स्कूलों के लिए ये आदेश जारी किया गया है। हर ब्लाक में दो विद्यालय इसके तहत चिन्हित किए गए हैं। उनके नाम के आगे अटल उत्कृष्ट जोड़ा जाएगा। यानी कि उत्तराखंड के हर ब्लॉक में अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर दो अटल उत्कृष्ट खुलेंगे । विद्यालयों को खोले जाने की आदेश पहले हो गए हैं और विद्यालय चयनित भी हो गए हैं । लेकिन अब स्कूलों के शुरू में अटल उत्कृष्ट जोड़ने का आदेश जारी किया गया है।

More Stories
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 55 शिकायतें दर्ज हुई
नगर निगम ने दीवार पर लिखे आपत्तिजनक संदेश के खिलाफ तहरीर दी
उत्तराखंड में आपदा सुरक्षित उत्तराखंड के निर्माण में इंडियन रेडक्रास स्वयंसेवक सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करेगी